Jalandhar Crime: जालंधर में चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं आज खबर सामने आ रही है की गत रात 2 बजे लुटेरे फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में दुकानों का ताला तोड़ रहे थे जिसकी आवाज जब वहां के पड़ोसियों को सुनी तो उन्होंने तुरंत दूकान के मालिक को इसकी सूचना दी। मौके पर ही दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पुलिस और मार्किट के प्रधान अमित सहगल सुरेश गुप्ता संजीव पसरी वहां पहुंचे। एक चोर को तो पुलिस और दुकानदारों ने अपनी जूझ बूझ के साथ गिरफ्त में ले लिया है। देखा जाए तो जालंधर में कभी मंदिर में चोरी तो कभी घरो में अब तो दुकाने भी सेफ नहीं है चाहे जितना मर्जी बड़ा ताला लगा दो।
इन वारदातों के चलते अब लोग रातों को सो नहीं पा रहे है। उनको यह डर सताता रहता है की कही चोर हमारे घर ढाबा न बोल दे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।