Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  विजीलैंस ब्यूरो पंजाब से आज पत्रकार होने का डर दिखाकर एक सरकारी कर्मचारी से 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए 2 व्यक्तियों को रंगे हाथ काबू किया है | विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया की यह खुद को मीडिया कर्मी बता कर सरकारी कर्मचारी को डरा के पैसे मांग रहे थे |

पहचान अमृत पाल सिंह दर्शन सिंह निवासी गांव पथरेड़ी और जतिंदर सिंह पुत्र निवासी जिला रूपनगर के रूप में हुई है |

उक्त दोनों को पीएस पी सी एल के जूनियर इंजीनियर जेई सोमनाथ की शिकायत पर गिरफ्तार किया है | जेई ने एस ए एस नगर स्थित विजीलैंस हेडक्वाटर में सपर्क कर आरोप लगाया कि अपने आप को पत्रकार बता रहे 2 व्यक्तियों ने उससे 50 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की है और रिश्वत न देने परे वह मीडिया प्लैट फॉर्म पर एक वीडियो क्लिप वायरल कर देंगे

शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत आर्थिक अपराध शाखा ने कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए काबू किया है | दोनों पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनके चैनल की जांच हो रही है और पुलिस ने जांच के लिए आरोपियों को रिमांड में लेने की तैयारी की गई है |

Share.
Exit mobile version