Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब में होने वाले नगर निगाम चुनाव पिछले 8 महीने से अटके हुए है | कभी तो सरकार दिसंबर में चुनाव का बोलती है तो कभी जनवरी में | लेकिन चुनाव किसी नाह कारण रद्द कर दिया जाता है |

आपको बता दे की नगर निगम चुनाव की सूची इलेक्शन कमिश्नर ने खुद कोर्ट में पेश करना था लेकिन नोटिस के जारी होने और मंगलवार को फटकार के बाद भी वह आज बिना शैड्यूल लिए ही कोर्ट में पेश हो गए और एक सप्ताह का समय माँगा |

जिसके बाद आपको बता दे की जस्टिस राजबीर सहरावत ने पंजाब के इस रवैया को गैर- जिम्मेदार माना और इलेक्शन कमिश्नर को कटघरे में लेकर खड़ा किया और इस लापरवाही को देखते हुए पंजाब सर्कार को 50,000 का जुर्माना लगा दिया गया है |

कोर्ट ने बड़ी ही सख्ती से कहा है की अगर 18 दिसंबर को पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनाव का शैड्यूल कोर्ट में नहीं पेश किया गया तो इलेक्शन कमिश्नर को कोर्ट में ही गिरफ्तारी का मुँह देखना पड़ सकता है |

Share.
Exit mobile version