Public Updates ( काजल तिवारी ) -: chandigarh: चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहा डीजल की नदी चल पड़ी यह पढ़ आप भी हैरान हो गए होंगे की डीजल की नदी कैसे चली आइए बताते है पूरा मामला क्या है | 

जानकारी के अनुसार यह घटना गत रात्रि 10:30 बजे के करीब सेक्टर 20-21 की है | आपको बता दे की टैंकर चालक के सामने कार आ गई जिसकी वजह से टैंकर चालक को अचानक ब्रेक ममारना पड़ा जिसकी वजह से टैंकर पलट गया और सारा डीजल नीचे गिर गया |

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की जैसे ही टैंकर नीचे गिरा तो लोगो ने अपनी- अपनी बोतले निकाली कोई बाल्टी ले आया और उस जगह से डीजल भरना शुरू कर दिया लोगो ने अपनी अपनी बोतलों और बाल्टियों में पुलिस तक की परवाह नहीं लोग डीजल ऐसे भर रहे थे जैसे की जूस का लंगर लगा हो |

इसकी सुचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की आवाजाही बंद कर दी पर पुलिस जनता को वहा से डीजल भरने से नहीं रोक पाई | लोगो ने वहा पुलिस की परवाह नाह करते हुए डीजल को भरा |

पुलिस द्वारा टैंकर को सीधा करने के लिए जेसीबी को बुलाया गया था परन्तु जेसीबी 2 घंटे के बाद पहुंची ऐसे साथ ही आपको बता दे की जब तक वहा पलिस पहुंची थी तब तक टैंकर चालक वहा से फरार हो चूका था |

Share.
Exit mobile version