Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही की एक कॉल उठाने पर आपके बैंक से लाखो रुपए निकल सकते है सही सुन रहे हो आप यह घंटा तरनतारन से आ रही है जहा पर सरकारी स्कूल में काम करने वाली अध्यापिकापहले हाल चाल पूछा और फिर उनके पति के बारे में और फिर ऐसे ही अचानक से लाखो की राशि बैंक से निकल गई जिसके बाद इस घंटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया 2 से 3 घटनाएं सामने आ चुकी ऐसी |
जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता पूजा रानी पत्नी अनूप कुमार निवासी हरियाणा ने बताया की वह सरकारी में बतौर अध्यापिका तैनात है पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता चल रहा है | और इसी खाते में उनकी तनखाह आती है बीती 9 अगस्त क उनक एक कॉल आई व्यक्ति ने उनको भाभी जी बोला और हाल चल पूछने लगा
और उसके बाद उनके पति के बारे पूछने लगा ऐसे ही उनको बातो में लगा के रखा उसके बाद उसके खाते में पैसे भेजने की बात की जिसके बाद उनको 1 लाख रुपए ट्रांसफर का MSG आ गया यह राशि महाराष्ट्र के 1 व्यक्ति के खाता में गया | इसके द्वारा 4 ट्रांसेक्शन की गई |
इसके साथ ही आपको बता दे की इस बार तो उक्त व्यक्ति ने कोई OTP तक नहीं मांगा | इसकी के साथ एक और व्यक्ति हीरा सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी नवा पिंड ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आई उसने उनक झांसे में लेते हुए 96 हज़ार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया |
जिसके बाद थाना वल्टोहा के प्रभारी इंस्पेक्टर उपकार सिंह का कहना है की इन दोनों मामलों में लिबासिया दलिपबाई चगनबाई निवासी उत्तर प्रदेश व भाग्य श्री किरन नीकाम्बे निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाई की जा रही है |