
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: jalandhar: (गोराया )दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है की सैर के लिए गया युवक घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद पुलिस को भी इस मामले में सूचित कर केस दर्ज करवाया गया था आइए बताते है पूरा मामला क्या है |
इस बात की जानकारी देते हुए SHO सुखदेव सिंह ने बताया के उन्हे सुचना मिली है के खेतो में से बदबू आ रही है | जब पुलिस महोल्ला वासियो सहित खेतो में जा के देखा तो पराली के नीचे एक शव मिला जो की पूरी तरह से गल और सड़ चुका था| जिसकी हालत बहुत गई गंभीर थी जांच करने में पता लगा की पहले ही युवक के परिवार ने ने 8 नवंबर को थाना गोराया में गुमशुदः की रिपोर्ट लिखवाई थी जिसका नाम हरीश वर्मा बताया गया था |
जांच में सामने आया की यह शव हरीश वर्मा की है जो एक फैक्ट्री में काम करता है और किराए के कमरे में अकेला रहता था और उसका जीजा भी थोड़ी दूर में रहता था जिसके बाद पुलिस को उसके जीजा ने ही जानकारी दे मामला दर्ज करवाया था |
बताया गया है की मोबाइल मृतक का बाइक के ऊपर मिला और कमरे की कुंडी बंद थी जिसे देख जीजा ने गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई थी | फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन की जा रही है |