Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने बा रही है की जिले में कल 19 सितंबर को जैन समुदाय के महान त्योहार संवत्सरी के मद्देनजर जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी मीट व अंडों का दुकानों को बंद रखने का आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार इस दिन शहर में सभी होटलों, ढाबों व अहातों पर मीट/अंडे बनाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा कल 19 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसे हर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है।