Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आ रही है केंद्रीय जेल आए दिन चर्चा में है । जेल कभी मोबाइल फ़ोन मिलता है तो कभी नशा यह सिसिला थमने को नाम ही नहीं ले रहा है आपको बता दे की फ़िरोज़पुर में चेकिंग अभियान के दौरान 3 मोबाइल फ़ोन व एक चार्जर मिला है जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा सहायक सुपरिटेंडेंट सरबजीत सिंह और रिशवपाल गोयल द्वारा दी गई लिखती शिकायत के आधार पर हवालाती लवजीत सिंह, हवालाती गुरप्रीत सिंह और हवालाती आकाशदीप काशी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस को भेजे गए लिखती पत्र में बताया गया है कि जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट ने स्टाफ को साथ लेकर गुप्त सूचना प्राप्त होने पर जब तलाशी ली तो हवालाती लवजीत सिंह से एक बिना सिम कार्ड के नोकिया कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ और हवालाती गुरप्रीत सिंह से सिम कार्ड के साथ एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन और आकाशदीप सिंह से सिम कार्ड और चार्जर के साथ एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की आखिर फ़ोन और चार्जर हवालात में पंहुचा कैसे |