Jalandhar: कोर्ट परिसर के वकीलों द्वारा आज नो वर्क डे रखा गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट आर के भल्ला ने कहा कि वह कई सीएम भगवंत मान से बिल्डिंग की खस्ता हालत को लेकर बात कर चुके है। लेकिन बिल्डिंग की हालत काफी खस्ता हालत है। एडवोकेट ने कहा कि अदालत में ना कोई एयरकंडीशन चल रहा है और ना ही सफाई की सही से व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगर बरसात कहीं भी तो बरसात का पानी यहां पर इकट्ठा हो जाता है।
जिसके चलते वकीलों ने अपने स्तर पर निकलने का अलग रास्ता बनाया है। उन्होंने कहा कि अदालत में वर्किंग कंडीशन इतनी खराब हो गई है, यहां पर काम करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मसले का हल ना होने के चलते आज वकीलों ने मिलकर आम जनता के हित को देखते हुए आज नो वर्क डे रखा है। वहीं अन्य एडवोकेट ने कहा कि 3 अगस्त को वकीलों द्वारा प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें सीएम भगवंत मान और पीडब्लयू के अधिकारियों को बार की परेशानियों को लेकर निवेदन किया था। जिसमें कपूरथला चौक से ज्यूलाइन कोर्ट को यहां लाई जाए।
वहीं दूसरा निवेदन किया था कि कोर्ट की बिल्डिंग काफी खस्ता हालत में है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान पानी इतना खड़ा हो जाता है कि कोई भी कोर्ट परिसर में बरसात के समय नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि इस निवेदन के बाद अब तक ना तो सीएम भगवंत मान ने उन्हें मसले को लेकर बुलाया है और ना ही पीडब्लयू डिपार्टमेंट से कोई मसले की समस्या सुनने के लिए आया है। जिसके चलते आज सभी वकीलों ने नो वर्क डे रखा है।