मेरठ Order to close school and college in Meerut: सावन का महीना शुरू हो चूका है। ऐसे में शिव मंदिर में बहुत भीड़ होती है। वही दूसरी ओर बात करें कावड़ यात्रा की तो वो भी शुरू हो चुकी है। जिसके चलते पुलिस चौकन्न है की किसी प्रकार के कावड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी बीच मेरठ जिला प्रशासन ने एक फैसला लिया है।
मेरठ जिले में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए है । इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की जिले के सभी स्कूल, कॉलेज को 2 अगस्त तक बंद रहेंगे । अगर कोई भी इन आदेशों की उल्घंना करेगा तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाई की जाएगी।
दरअसल, स्कूल और कॉलेज की खुलने की वजह से स्कूल बस की वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है। जिसके चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम की समास्याओं को देखते हुए मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने ये फैसला लिया है।