Jalandhar: अगर आप भी पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए ही है। जालंधर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का काम देख रहे अभिषेक शर्मा ने कहा है की किसी भी परेशानी से बचने के लिए पासपोर्ट अप्लाई करने वाले लोग अपने डिजिलॉकर एप्प में सबंधित दस्तावेज कलेक्ट करके रख सकते है जैसे की आधारकार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र , 10 वी का सर्टिफिकेट , बिजली बिल ,टेलीफोन बिल आदि आप संभाल के रख सकते है।
उन्होंने बताया कि तुरंत और मुश्किल रहित पासपोर्ट आवेदन प्रोसैसिंग सेवा का लाभ लेने के लिए सारे आवेदक वह या तो अपना पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय अपने डिजीलॉकर खाते से अपने सहायक दस्तावेजों को पासपोर्ट सेवा प्रणाली में साझा करने या डिजीलॉकर ऐप में अपलोड करने अपने दस्तावेज अपने पास रखने चाहिए।
यह न सिर्फ किसी भी टालने योग्य आपत्तियों और दस्तावेजों को सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को भेजने के लिए पासपोर्ट मेन ऑफिस (बैंक ऑफिस) को फाइल आगे भेजने से रोकेगा बल्कि दस्तावेजों में किसी भी संभावित जालसाजी को भी रोकने में सहायक होगा।