जालंधर Expired injection use in hospital: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जालंधर दोआबा चौक के पास स्थित के मशहूर अस्पताल में 10 सप्ताह की बच्ची को एक्सपायरी टीका लगा दिया गया। जिसके चलते मासूम बच्ची की हालत गंभीर हो गई है। बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया गया अस्पताल के बाहर ताकि ऐसी गलती का शिकार कोई और मासूम बच्चा न हो सके।
Expired injection use in hospital
पीड़िता हितेश सिंगला निवासी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू ने बताया की वह रूटीन में बच्ची को इंजेक्शन लगवाने इस अस्पताल में आते थे, लेकिन जब उन्होंने इस बार इजेक्शन लगवाया तो अचानक ही बच्ची की तबियत ख़राब होने लगी जिसके बाद जब उनका ध्यान इंजेक्शन की पर गया तो देखा की वह एक्सपायरी था। उनकी 10 सप्ताह की बच्ची को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा था।
हितेश सिंगला ने कहा की यह गलती अस्पताल की स्टाफ ने की है। जिसके बाद हेड डॉक्टर को उन्होंने इसकी शिकायत की जिस पर उन्होंने ने माफ़ी मांगी है और फ्रिज में रखे सारे इंजेक्शन और दवाइयों की चेकिंग के आदेश दिए है। हितेश सिंगला ने जालंधर की जनता से अपील कि की ऐसे जाली अस्पतालों से बच के रहे किसी के बच्चे के साथ भी ऐसा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग से अपील कि की अस्पतालों की सख्ती के साथ चेकिंग होनी चाहिए।