पंजाब Public Updates tv Big news about roadways bus in Punjab : पंजाब में आधारकार्ड बंद होने जा रहे हैं। दरअसल, जो महिलाएं बस में आधारकार्ड दिखा के फ्री सेवा ले रही थी। उसमे पंजाब सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही हैं। जिसके चलते अब कोई नई तकनीक लाई जाएगी जिसको यूज़ करके महिलाएं सरकारी बसों का लुफ्त उठा पाएंगी। इस बदलाब का कारण यह है की कन्डक्टरो से बहुत सारी आधारकार्डो के नंबर को लिखने में गलतियां हो जाती हैं जिसकी वजह से उनके पास आधा अधूरा डाटा आता हैं।
उक्त जानकारी पंजाब रोडवेज के SD गुरप्रीत सिंह खैहरा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि मुफ्त बस सेवा में बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है। इसके मुताबिक 2 अन्य कार्ड का सुझाव दिया जा रहा है, यह बताया जा रहा है कि बसों के कंडक्टरों द्वारा कई बार आधार कार्ड के नंबर नोट करने में गलती हो जाती है और उनके पास पूरा डाटा नहीं पहुंचता। इसके कारण ही अब आधार कार्ड बंद किए जा सकते है।
आर.एफ.आई.डी. (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस ) या फिर NCMC(नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) 2 नए कार्ड की सुविधाए दी जा सकती है। इन दोनों कार्डों में से कोई एक कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कहा जा सकता है। अगर या प्रस्ताव पास हो जाएगा तो महिलाओं को फ्री में साफ़त रने के लिए ये कार्ड बनवाने ही पड़ेगे। फिलहाल इस बात के बारे में नहीं बताया गया है की यह कबसे बंद होगा।