लुधियाना Public Updates TV Diljit and Neeru Bajwa Viral photo: पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3, 27 जून को रिलीज़ होने जा रही हैं। बता दें की इस फील में दिलजीत दोसांज और नीरू बाजवा एक संग 6 वार नज़र आएंगे । दिलजीत और निरु की एक्टिंग के दीवाने तो हर कोई हैं।

बात करे दिलजीत की तो आज भारत से लेकर विदेश तक उनका नाम है। उनका कोई भी लाइव कॉन्सर्ट होता है तो लाखों में लोग वहां दिलजीत को सुनने के लिए पहुंच जाते हैं। हालही में दिलजीत ने सोशल मीडिया पर नीरू बाजवा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। जहां वह नीरू बाजवा संग लुधियाना की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
एक्टर सोनाक्षी की मेहंदी फंक्शन की तस्वीर हुई वायरल, शत्रुघ्न सिन्हा उड़ रहीं अफवाहों पर बोलें..शादी में मनमुटाव…

यह तस्वीरें लुधियाना के घंटाघर की है जहां दिलजीत ने नीरू बाजवा संग फोटोज क्लिक की है साथ में वहां छोले कुलचे खाएं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रहीं हैं।

Advertisement