Public Updates ( Admin ) जालंधर के नकोदर रोड पर सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा घटा है जिसमें बाइक सवार बाप बेटे की मौत हो गई है। और शवों के कई टुकड़े हो गए हैं। जानकारी अनुसार घर में आज बेटी व बहन की शादी होने के चलते बाप बेटा दोनों लोग मकसूदां मंडी से सब्जी लेने जा रहे थे लेकिन खालसा स्कूल के पास बने कूड़े के डंप नजदीक दोनों बाइक सवार टिप्पर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में बेटी व बहन की आज ही शादी थी लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर छा गई है। दर्दनाक हादसे में तरनजीत सिंह और उसके पिता की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कपड़े से ढक दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में दोनों लोगों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए।
Advertisement
Advertisement