चंडीगढ़/पटियाला/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति 28 जून से शुरू होकर अगले 3-4 दिनों तक बनी रह सकती है।
तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है, जहां बारिश ना होने वाले इलाकों में अधिकतम तापमान में औसतन 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां पारा 39°C तक पहुंचा। वहीं अमृतसर में 4.5 डिग्री की वृद्धि के साथ तापमान 34°C, लुधियाना में 36.1°C, पटियाला में 36.8°C और पठानकोट में 34.6°C दर्ज किया गया।
किन जिलों में अलर्ट?
आज (28 जून): पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है।
29 जून: नवांशहर, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, मोहाली और रूपनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा और बठिंडा जैसे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भी बादल छाए रहने और बौछारें पड़ने की संभावना है।
30 जून: पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली, संगरूर और पटियाला सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।