Public Updates ( काजल तिवारी ) -: छुट्टिया मानाने या हनीमून मनाने के लिए अक्सर लोग कही न कही जाते है और होटल में रुकते है | लेकिन अब होटल में में रहने में भी लोगो क दर लगने लगा है
आपको बता दे की एक कपल हनीमून के लिए गए था जहा की उनके रूम में हिडेन कैमरा लगा हुआ था और यह हिडेन कैमरा स्विच के अनादर लगा था कपल ने तुरंत इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की ताकि यह और किसी के साथ नाह हो | आइये आपको बताते है की यह मामला आया कहा से है |
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार यह कपल चीन का रहने वाला था और मलेशिया हनीमून के लिए गए थे | यहाँ airbnd होमस्टे में इन्हे हिडेन कामर्स मिला | कपल ने स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म Xiaohongshu प् कहा की कामर्स दीवार के पावर सॉकेट में लगा था | इस ममले में तुरंत ही पुलिस को बताया गया और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है झेनमाई ब्यूटी नाम अकाउंट से सोशल मीडिया पर कपल ने कहा की होमेस्ट ने पहले तो उन पर ऑनलाइन बदनामी करने का आरोप लगाया | लेकिन बाद में उसने पैसा रिफंड कर दिया
आपको बता दे की इस कैमरे को उस पावर पॉइंट में लगाया गया था जो की बेड के सामने था | महिला का कहना है की इस कैमरे को उसके पति ने रात के 3 बजे देखा था | साथ ही कपल ने बताया की Airbnb ने इस अपार्टमेंट को अपनी लिस्टिंग से बाहर कर दिया है | लेकिन बाकि अपरमेन्ट अभी भी लिस्ट में है |
इसके साथ ही आपको बता दे क पर्यटन मंत्री टियोग किंग सिंग ने 24 सितम्बर को कहा की कानून तोड़ने वाले मालिकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |