
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर नडाला के गांव मिर्जापुर की प्रतिभाशाली बेटी कोमल पन्नू ने अमेरिका में अपनी पढाई पूरी करने के बाद अमेरिकी सेना ने भर्ती होकर अपने माता पिता क्षेत्र और पंजाब का नाम रोशन किया है |
इस सम्बन्ध में कोमल पन्नू के पिता बिक्रमजीत सिंह पन्नू ने कहा कि वह बेहतर भविष्य की तलाश में 10 साल पहले अमेरिका गए थे |

उनकी बेटी कोमल ने 8 वी कक्षा तक पढाई की और 2019 में अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गई, जहा उन्होंने स्त्रांतक की पढाई पूरी की और अमेरिका के स्क्रॉमेन्टो में रैंक ईं-2 पर अमेरिकी सेना में शामिल हो गई | कोमल पन्नू की इस उपलब्धि पर गांव मिर्जापुर में रहते दादा दादी को बधाई देने के लिए लोग आ रहे है |