Public Updates ( काजल तिवारी ) -: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और केन्या के राष्ट्र्पति विलियन रुतो के साथ ‘हिन्द महासागर’ के क्षेत्र में समुद्री डैकेती को लेकर बाचीत की है PM मोदी ने विलियन रुतो से इस सम्बन्ध में बात करते हुए कहा की आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है और दोनों देशो को मिल कर इसका हल निकालना होगा |
विलियन रुतो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, भारत और केन्या इस बात पर एकमत है कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती है इस सम्बन्ध में हमने आतंकवाद निरोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णया लिया है |
PM मोदी ने केन्या से मिल रहे समर्थन के लिए केन्या के राष्ट्रपति रुतो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सांस्कृतिक आदान- प्रदान समझौता पर साइन होने से दोनों देशो का रिश्ता और भी मजबूत और करीब हो जाएगा |