Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पकिस्तान से बाड़ी खबर सामने आ रही है की मुस्लिम लीग ने आज पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आगामी आम चुनाव के लिए सर्वसम्म्पति से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया |
भ्रष्टाचार के आरोपों से सजा से बचने के लिए, श्री शरीफ लंदन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए। अपील पर नवाज शरीफ सजा पर रोक लगी, जिससे वे 8 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में भाग लेने के पात्र हो गए।
शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दिग्गज डॉ. यास्मीन राशिद और 22 अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ नेशनल असेंबली (एनए) -130 लाहौर से अपना नामांकन दाखिल किया है। । शरीफ ने नेशनल असेंबली-15 मनसेहरा के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
निर्वाचन आयोग ने शरीफ के नामांकन पत्र को मंजूरी दे दी है। शीर्ष अदालत की ओर से शरीफ को चुनाव लड़ने के लिए आजीवन अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर उनकी चुनाव लड़ने संबंधी पात्रता को लेकर उठ रहे सवालों के बावजूद आयोग ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया।