Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर आपको जैसे पता है की कनाडा और भारत के रिश्तो में बहुत कड़वाहट आ चुकी इसके के साथ ताज़ा खबर सामने से आ रहे है  की प्रधानमत्री जस्टिन ट्रूडो के इस आरोप के बाद की कनाडा में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निजहर की हत्या भारत में सरकार का एक एजेंट शामिल था । भारत और कनन्दा के सम्बन्धो में तनाव जारी है। कनाडा सरकार ने भारतीय राजनियक को देश से निकाल दिया है । जवाबी करवाही में भारत ने भी कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को बुलाया और उनको 5 दिनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है।

आपको बता दे की इस पूरे मामले के बाद विदेश मंत्रालय ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कनाडा के आरोप बेबुनियाद हैं। सभी अरोड झूठे है विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वीजा आवेदन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।बागची ने यह भी कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों को खतरा है। कनाडा आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र और स्वर्ग बनता जा रहा है। इस काम में पाकिस्तान कनाडा की मदद कर रहा है। अगर कोई देश एक है जिसको प्रतिष्ठा की नुकशान के बारे में चिंता करने की आवश्यकता है नो वो है कनाडा देश है क्योंकि कुछ समय में सारे आतंकवादियों का ठिकाना होगा कनाडा देश।

बागची का कहना है की नीझर हत्याकाँड के बारे में हमे कनाडा से कोई जानकारी नहीं दी गई बल्कि हम तो लोगो से जानकरी मिली पर कनाडा ने नहीं भेजी कोई सबूत इस पर कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हां, यह मुद्दा प्रधानमंत्रीमोदी से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उठाया था और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे खारिज कर दिया।

 

 

 

Share.
Exit mobile version