Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आई है की अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिन ने कहाँ है की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुंडो ने एक सिख अलगावादी नेता की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता के जो आरोप लगाए है | उनसे अमेरिका बेहद चिंतित है | ब्लिकिं के साथ ही कहा की ये जरुरी है की भारत इस मामले की जांच में कनाडा के साथ मिलकर काम करे |
विदेश मंत्री ने शुक्रवार को यहाँ संवादाताओं की इस अमेरिका इस विषय पर भारत सरकार के साथ सीधे संपर्क में है | खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा की बीच कूटिनीति विवाद जारी है | और आपको बता दे की यह विवाद बढ़ता नजर आ रहा है | जिसे की कनाडा में रह रहे भारतीयों को परेशानियां न देखनी पड़े |
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को हुई निज्जर हत्या में भारत में भारतीय एजेंटो की संभावित संलिप्तता के टुँडो के आरोपों के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ | भारत के खिलाफ टुँडो के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ब्लिकिं ने कहा; ‘ मुझे इसके बारे में कुछ बाते कहनी है | पहले प्रधानमंत्री टुँडो ने आरोपी लगाए है उन्हे लेकर हम काफी चिंतित है|
ब्लिकिं ने कहा की भारत को कनाडा के साथ मिलकर काम करना चाहिए विदेश मंत्री ने शुक्रवार को यहाँ संवाददाताओं की इस अमेरिका इस विषय पर सर्कार के साथ सीधे संपर्क में है खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटिनीति विवाद जारी है | कनाडा जैसे बार करता है भारत भी उसका ज़वाब दे रहा है |