लुधियाना/चंडीगढ़ (Public Updates TV): लुधियाना के किला रायपुर गांव में 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रूपिंदर कौर पंधेर की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जुलाई के अंत में हुई इस वारदात का अब पुलिस ने खुलासा किया है। रूपिंदर कौर भारतीय मूल की थीं और तलाकशुदा होने के बाद वर्षों से अमेरिका में रह रही थीं। वह भारत आई थीं और यहीं उनकी हत्या कर दी गई।
शादी और भरोसे के नाम पर बना फरेब का जाल
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सोनू ने शादी का झांसा देकर महिला से लाखों रुपये ठगे और फिर हत्या कर दी। सोनू, जो किला रायपुर के माल्हा पट्टी का रहने वाला है, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
मास्टरमाइंड इंग्लैंड में, सबूत जुटाने में लगी पुलिस
मामले का मास्टरमाइंड चरनजीत फिलहाल इंग्लैंड में छिपा हुआ है। पुलिस के मुताबिक हत्या की पूरी साजिश सोनू और चरनजीत ने मिलकर रची थी। एसीपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस अब रूपिंदर कौर के कंकाल के अवशेषों को ढूंढने की कोशिश कर रही है, जिससे केस को मजबूत किया जा सके।
बड़ी रकम ट्रांसफर, हत्या के पीछे लालच
सूत्रों के अनुसार, रूपिंदर कौर ने सोनू और उसके भाई के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए थे। हत्या की मुख्य वजह महिला की संपत्ति और पैसों पर कब्जा करना था। डेहलों थाना प्रभारी SHO सुखजिंदर सिंह द्वारा दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि यह केस न सिर्फ धोखे का, बल्कि विश्वासघात और लालच की इंतहा का भी उदाहरण है।