जालंधर/फिल्लौर (Public Updates TV): सोमवार शाम रेलवे स्टेशन रोड पर एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब रेलवे चौकी प्रभारी एसएचओ दीदार सिंह शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी के दौरान वर्दी उतारकर निक्कर और टी-शर्ट में महिला से बदतमीजी करने लगा। उसने सड़क से गुजर रही एक महिला को जबरन अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाने की कोशिश की।
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और अपने परिजनों को फोन करके बुला लिया। लोगों की मदद से महिला को एसएचओ के चंगुल से छुड़ाया गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने दीदार सिंह को समझाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक नशे में होने के कारण वह कुछ बोल नहीं सका।
बाद में जब अधिकारियों की मौजूदगी में एसएचओ ने महिला से माफी मांगी, तो महिला ने सबके सामने उसके मुंह पर एक के बाद एक तीन थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोग महिला की साहसिक कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।