जालंधर (Public Updates TV): गुरुवार सुबह जालंधर में अचानक मौसम ने करवट ले ली। सुबह साढ़े आठ बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई तो लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, होशियारपुर में भी सुबह साढ़े सात बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो चुका है। इसका असर 5 से 7 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा। इस दौरान पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। वीरवार सुबह तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के महज 20 मिनट बाद यह घटकर 28 डिग्री पर आ गया।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 अक्टूबर को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का और मुक्तसर में बारिश को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे समाचार पत्र की कटिंग जैसी लेआउट स्टाइल में तैयार कर दूँ?