बीबीएमबी बोर्ड ने बुलाई बैठक, सरकार पानी हरियाणा को देने के विरोध में विधानसभा में लाएगी प्रस्ताव
चंडीगढ़/जालंधर। शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई सर्वदलीय बैठक में एग्रीमेंट से ज्यादा पंजाब का पानी हरियाणा को देने के विरोध किया गया। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में एक बात साफ हो गई है कि भाखड़ा नंगल डैम से किसी भी राज्य को एक भी बूंद एक्स्ट्रा पानी नहीं दिया जाएगा।
सभी पार्टियों ने पंजाब हित को सबसे ऊपर रखते हुए सरकार के प्रदर्शन का समर्थन किया है और विधानसभा में प्रस्ताव लाने पर सहमति बन गई। बैठक में आम आदमी पार्टी के मंत्री और विपक्ष के विधायक भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी दलों के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार उनका हक दबा रही है और राज्यों की शक्तियों को कम करना चाह रही है।
उधर भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड बीबीएमबी ने शनिवार को बैठक बुलाई है जिसमें सभी सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए कहा है। पानी छोड़ा जाएगा या नहीं इसको लेकर भी चर्चा होगी। कल बीबीएमबी की बैठक के निर्णय पर पंजाब की पार्टियों की नजर रहेगी।