जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में एक विशेष कासो (CASO) अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।
77 पुलिसकर्मियों की टीम ने चलाया तलाशी अभियान
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि काज़ी मंडी और गढ़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 77 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की गई और साथ ही आवासीय व व्यावसायिक परिसरों में तलाशी अभियान भी चलाया गया।
दो आरोपियों से हेरोइन, फ़ॉइल और कैश बरामद
अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन, सिल्वर पेपर फ़ॉइल, एक लाइटर और 10-10 रुपये के नोट जब्त किए हैं, जो नशीले पदार्थों के सेवन और वितरण की गतिविधियों की पुष्टि करते हैं।
28 वाहनों की जांच, 5 को काटे गए चालान
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 28 वाहनों की जांच की, जिनमें से 5 वाहनों के चालान नियम उल्लंघन के आधार पर काटे गए। यह जांच कार्रवाई ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी।
सख्ती से नशा विरोधी अभियान जारी रहेगा: पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।