बिलगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 मरला पंचायती जमीन कब्जे से मुक्त
जालंधर: “नशे के खिलाफ युद्ध” अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना बिलगा के अंतर्गत आने वाले गांव बुर्ज हसन में नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा द्वारा कब्जाई गई 30 मरला पंचायती जमीन पर बने दो मंजिला अवैध मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क, पीपीएस के निर्देशों पर की गई। पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह हीर व उप पुलिस अधीक्षक सरवन सिंह बल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम ने नायब तहसीलदार नूरमहल की मौजूदगी में मकान को खाली करवा कर जमीन पंचायत और बीडीपीओ कार्यालय को सौंप दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुरिंदर सिंह पर NDPS एक्ट के तहत 3 केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त था। वह पंचायती जमीन पर बनाए गए इस मकान का इस्तेमाल नशा बेचने के लिए कर रहा था।
पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।