गलत यू-टर्न से 3 अमेरिकी नागरिकों की मौत, सोशल मीडिया पर छाया मामला
जालंधर/अमेरिका (Public Updates TV): अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भारतीय पंजाबी ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में तीन अमेरिकियों की मौत के बाद, अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय ट्रक ड्राइवरों के वर्क वीजा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोक केवल नए वीजा आवेदनों पर लागू होगी, जबकि पुराने वीजा धारकों को फिलहाल इससे राहत दी गई है।
इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लिखा,
“विदेशी ट्रक चालकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और घरेलू ड्राइवरों की रोज़ी-रोटी खतरे में है। इसलिए वर्कर वीजा पर फिलहाल रोक लगाई जा रही है।”
हादसे ने उठाए सवाल, राजनीति गरमाई
13 अगस्त को हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय मूल का सेमी ट्रक ड्राइवर सड़क पर अचानक गलत दिशा में यू-टर्न लेता है।
तभी सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाती है, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है।
इस घटना ने अमेरिका की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के बीच अवैध वीजा और विदेशी ड्राइवरों की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है।
ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया सरकार ने एक-दूसरे पर इस घटना की जिम्मेदारी डालते हुए तीखे बयान दिए हैं।
फिलहाल, यह फैसला केवल नए ट्रक ड्राइवर वीजा को प्रभावित करेगा, लेकिन इससे भारतीय समुदाय विशेषकर पंजाबी ट्रकर्स को अमेरिका में भारी झटका लगा है।