नई दिल्ली (Public Updates TV): सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब सुनवाई के दौरान एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर जूता फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब सीजेआई की बेंच वकीलों के मामलों को शेड्यूल कर रही थी। हालांकि जूता बेंच तक नहीं पहुंच सका और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी वकील को तुरंत पकड़ लिया।
कोर्ट रूम से बाहर ले जाए जाते समय वकील ने नारा लगाया—“सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”
CJI गवई ने शांति बनाए रखते हुए कहा, “परेशान मत होइए, मैं भी परेशान नहीं हूं। ऐसी चीजों से फर्क नहीं पड़ता।”
क्यों था वकील नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी वकील की पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है, जो 2011 से सुप्रीम कोर्ट बार में पंजीकृत है। माना जा रहा है कि वह सीजेआई गवई की हालिया टिप्पणी से नाराज था।
दरअसल, 16 सितंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिरकटी मूर्ति की बहाली की याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने कहा था—
“जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, तो उनसे प्रार्थना करो।”
इस टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया पर भी कुछ धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जताई थी। फिलहाल आरोपी वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।