जालंधर (Public Updates TV): ज्योति नगर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए इलाके में स्थापित नए ट्यूबवेल का उद्घाटन ट्रस्ट की चेयरपर्सन मैडम राजविंदर कौर थियाडा द्वारा किया गया। यह ट्यूबवेल स्थानीय प्रधान की पहल एवं अथक प्रयासों से लगवाया गया है, जिससे क्षेत्र में पेयजल की सुविधा को मजबूती मिलेगी।
उद्घाटन अवसर पर पार्षद अनूप कौर ने थियाडा का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर ज्योति नगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार सुरिंदरपाल सिंह, एच.पी. सिंह, हैप्पी औजला, परनीत सिंह, विनोद कपूर, मुखवैन सिंह ओलंपियन, मनदीप सिंह, अमित शर्मा, रविंदर सिंह, वरिंदर जीत सिंह, गुरदेव संधू, गुरचरण सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मैडम राजविंदर कौर थियाडा ने इलाके के लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है और जनता को पारदर्शी व सशक्त सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इलाके में इस नई सुविधा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और सभी ने ट्रस्ट व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेलफेयर सोसायटी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।