बीबी भानी कॉम्प्लेक्स के फ्लैटों में अधिकारियों के साथ मौका देखा, 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया कब्जाधारियों को
जालंधर (Public Updates TV): ट्रस्ट द्वारा बीबी भानी कॉम्प्लेक्स में ट्रस्ट की एक योजना में लगभग 50 फ्लैट हैं, जिसको लेकर चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने ट्रस्ट के अधीक्षण अभियंता को लिखित में सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल कब्जा लेने की मांग की। उन्हें चेयरपर्सन द्वारा अवैध कब्जेदारों को फ्लैट खाली करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, आवंटियों द्वारा जमा की गई बिक्री की रकम ट्रस्ट द्वारा वापस कर दी गई, जिसके बाद उन फ्लैटों का कब्जा ट्रस्ट ने नहीं लिया, जबकि इन फ्लैटों का स्वामित्व ट्रस्ट का हो गया। चेयरपर्सन ने बीबी भानी कॉम्प्लेक्स योजना का मौका देखा। तकनीकी एवं कानूनी अमला मौके पर मौजूद रहा और योजना के फ्लैट्स का मौका देखा, मौके पर इन फ्लैट्स पर करीब 50 अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर रखा था।
इसके अलावा तकनीकी शाखा के अधिकारियों को दूसरे चरण में उन बचे हुए फ्लैटों पर कब्जा लेने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें ट्रस्ट द्वारा आवंटित नहीं किया गया है। इस अवसर पर चेयरपर्सन ने योजना में साफ-सफाई एवं रख-रखाव का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा है तथा योजना के अनावंटित फ्लैटों की ई-नीलामी भी शीघ्र आयोजित की जायेगी। इस मौके पर काकू अहलूवालिया और हरचरण सिंह संधू मौजूद रहे।