अमेरिका/नई दिल्ली (Public Updates TV): अमेरिका की वीज़ा नीति पर ट्रंप प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ रही है। जनवरी 2025 से अब तक 85,000 से ज्यादा वीज़ा रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें 8,000 से अधिक छात्र वीज़ा भी शामिल हैं। रद्द वीज़ा में अधिकांश मामलों में डीयूआई, चोरी और हमला जैसे अपराध वजह रहे, जबकि कई अन्य मामलों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

उधर, H-1B वीज़ा के लिए जांच प्रक्रिया को और कठिन बनाने और सोशल मीडिया जानकारी अनिवार्य करने पर भी चर्चा तेज हो गई है। इससे भारतीय H-1B आवेदकों के इंटरव्यू बड़े पैमाने पर अगले वर्ष तक टाल दिए गए हैं।
अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जिनकी अपॉइंटमेंट रद्द हुई है, वे पुरानी तारीख पर इंटरव्यू के लिए न पहुंचें। माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक शेड्यूल इंटरव्यू अब मार्च 2025 के बाद ही होंगे।
ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह कदम अमेरिका की सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने और इमीग्रेशन सिस्टम की सख्त निगरानी के लिए उठाए जा रहे हैं।
#TrumpAdministration #USVisaUpdate #ImmigrationNews #IndianApplicants #H1BProblems #USEmbassyAlert #GlobalNews#USVisaCrisis #H1BDelays

