जालंधर (Public Updates TV): फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार पर नाबालिग रेप पीड़िता और उसकी मां के साथ अश्ली ल हरकतें करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने जालंधर के एसएसपी को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपी एसएचओ ने रेप केस की कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ अनुचित व्यवहार किया। आयोग ने एसएसपी को भेजे नोटिस के साथ वीडियो लिंक और स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं।
आयोग ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से करवाई जाए और नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी व्यक्ति तथा संबंधित एसएचओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए।
साथ ही, आयोग ने आदेश दिया है कि जांच की स्टेटस रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा, दोनों पक्षों को 13 अक्टूबर सुबह 11 बजे महिला आयोग के कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।