जालंधर (Public Updates TV): शहर के लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक्टिवा पर सवार एक बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक की पहचान गांव भगवानपुर, ताजपुर निवासी 59 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई है, जो एक निजी संस्था में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।
बिना पार्किंग खड़े ट्रक से टकराई एक्टिवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे किनारे बिना अनुमति खड़े ट्रक से हंसराज की एक्टिवा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बच्चे पूरी तरह सुरक्षित, लेकिन सहमे हुए
हंसराज हादसे के समय बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त एक्टिवा पर बैठे बच्चे बुरी तरह डर गए लेकिन उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बच्चों को बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने उठाई प्रशासन पर सवाल
गांव के सरपंच वरिंदर कुमार बब्बू ने हादसे के लिए हाईवे पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हर रविवार को गली नंबर-2 के पास बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रैक्टर और बसें अवैध रूप से खड़ी रहती हैं, जो आम लोगों के लिए खतरा बन चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच, वाहन कब्जे में
हादसे की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है, और परिजनों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।