न ई दिल्ली/सऊदी अरब (Public Updates TV): सऊदी अरब में सोमवार देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मक्का से मदीना जा रहे भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिसमें 42 भारतीयों की मौत हो गई। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे और उमरा के लिए सफर कर रहे थे।

हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे, मदीना से करीब 160 किलोमीटर दूर मुहरास इलाके में हुआ। कई यात्री उस समय गहरी नींद में थे, जिससे आग फैलने पर किसी के पास बचने का मौका नहीं रहा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, टक्कर का झटका इतना तेज था कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को पीड़ितों की पहचान, दस्तावेजों की प्रक्रिया और परिवारों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
📞 भारतीय दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है।
हेल्पलाइन नंबर: 8002440003
📞 तेलंगाना सरकार की ओर से जारी नंबर
परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं:
79979-59754, 99129-19545
यह हादसा उमरा यात्रा के दौरान भारतीय यात्रियों के लिए सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
#SaudiAccident #HyderabadPilgrims #UmrahJourney #MedinaCrash #IndiaSadNews #SaudiArabia #UmrahTragedy #BreakingNews

