बरनाला (Public Updates TV): पंजाब के बरनाला में BJP महिला नेता रानी कौर की बेटी रमनदीप (BA लास्ट ईयर) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी।
परिवार के अनुसार, कॉलेज की 5 हजार रुपए फीस जमा न होने की चिंता उसे बेहद परेशान कर रही थी। आर्थिक तंगी के कारण समय पर फीस जमा नहीं हो पाई, जिससे उसकी पढ़ाई और परीक्षाओं पर असर पड़ने का डर उसे लगातार तनाव दे रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस दुखद घटना पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक समस्याओं के कारण छात्रों का ऐसी तकलीफों से गुजरना बेहद चिंताजनक है, और सरकार को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मजबूत सहायता प्रणाली तैयार करनी चाहिए।
#BarnalaNews #PunjabUpdates #SadNews #EducationSupportNeeded #RIP #SocialIssue #NewsUpdate #PunjabNews #StudentSuicide #BJP #Barnala #EducationCrisis #FamilyTragedy #BreakingNews

