अयोध्या (Public Updates TV): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराकर मंदिर निर्माण को पूर्णता प्रदान करेंगे। यह आयोजन प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद हो रहा है। दोपहर 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा मंदिर के 161 फीट शिखर पर लहराएगी। PM मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और उनका स्वागत CM योगी आदित्यनाथ ने किया।
कार्यक्रम में लगभग 7,000 लोग मौजूद रहेंगे। इससे पहले PM मोदी 1.5 किमी का भव्य रोड शो करेंगे, जो साकेत कॉलेज से शुरू होकर श्रीराम जन्मभूमि तक जाएगा। रामपथ को 8 जोन में बांटा गया है जहाँ स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ पारंपरिक थाली, आरती और फूल-मालाओं के साथ प्रधानमंत्री की अगुआई करेंगी।

अयोध्या शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। उद्यम, खेल, साहित्य और बॉलीवुड जगत के 1,000 से अधिक VVIP मेहमान भी समारोह में शामिल होंगे। राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ से अधिक दान देने वाले 100 दानदाताओं को विशेष निमंत्रण भेजा गया है।

हालाँकि, शंकराचार्यों और अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को बुलावा नहीं मिला। उन्होंने कहा— “बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता।”
धर्मध्वजा का दंड 21 किलो सोने से मढ़ा गया है और यह भीषण तूफान में भी बिना उलझे सुरक्षित रहेगा। यह ध्वजा 4 किमी दूर से भी दिखाई देगी।
#RamMandir #AyodhyaEvent #Dhwajarohan #RamLalla #ModiInAyodhya #YogiAdityanath #HistoricMoment #AyodhyaUpdates #AyodhyaLive #RamMandirMahotsav #PMModiInAyodhya

