जालंधर (Public Updates TV): एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में कनाडा से धमकी मिलने के बाद रंगदारी वसूली के लिए पहुंचे कपड़ा व्यापारी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजू अरोड़ा उर्फ सैम कवात्रा, जो रैनक बाजार का रहने वाला है, एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेवा से 50 हजार रुपए लेने एडवोकेट के प्लाजा चौक स्थित दफ्तर में पहुंचा था।
पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था। जैसे ही संजू पैसे लेने पहुंचा, स्पेशल सेल की टीम ने उसे धर दबोचा और रात 12 बजे तक पूछताछ चलती रही।
संजू का कहना है कि उसे कनाडा से कॉल आई थी और धमकी दी गई थी कि अगर वह पैसे लेने नहीं गया तो उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा होगा। वह खुद को निर्दोष बताते हुए कहता है कि उसका संदीप सिंह उर्फ सन्नी सत्री से कोई रिश्ता नहीं है और वह बस डर की वजह से पैसे लेने आया था।
जांच में यह सामने आया है कि यह पूरी साजिश 17 साल पुराने चर्चित मिक्की अपहरण कांड से जुड़ी हुई है। धमकी देने वाला संदीप सिंह खुद को उस केस के आरोपी जतिंदर सिंह मंड उर्फ साबी का भाई बताकर वसूली की कोशिश कर रहा था।
एडवोकेट मंदीप सिंह को पहले सोशल मीडिया और फिर कॉल्स के जरिए धमकियां दी गईं कि उसे केस के बदले दिए पैसे अब सूद समेत लौटाने होंगे – कुल 1.5 लाख। बाद में सौदा 50 हजार में तय हुआ और रकम लेने “जट्ट” नाम का व्यक्ति भेजा गया, जो असल में संजू था।
पुलिस को दिए गए बयान में एडवोकेट ने बताया कि उन्होंने मंड के असली भाई को पैसे दिए थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। जब उन्होंने सन्नी से उसकी पहचान पूछी तो उसने धमकियां देना शुरू कर दीं।
संदीप सत्री पहले भी चर्चा में आ चुका है। मार्च 2024 में उस पर नकोदर के एक सुनार से गैंगस्टर बनकर 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। उस समय उसने खुद को जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया बताकर धमकी दी थी।
फिलहाल, आरोपी संजू से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने में जुटी है कि उसके पीछे और कौनलोग शामिल हैं।