जालंधर This market of Jalandhar is closed: 15 अगस्त के इस महा पर्व को मनाने के लिए जालंधर की मेन बाजार बंद रहेंगी । यह फैंसला स्वतंत्रता दिवस को मद्दे नज़र रखते हुए किया गया है। फगवाड़ा गेट के इलेट्रॉनिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया की स्वंत्रता दिवस को लेकर फड़वाड़ा गेट और उसके साथ लगती हुई 12 मार्किट को 15 अगस्त को बंद रहेगी। ताकि सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ अपने घरों में तिरंगा लहरा सकें। इसके साथ ही जनता से अपील कि की इस आज़ादी दिवस को धूम धाम से मनाए और पाने घरों में तिरंगा लहराएं।

Advertisement
Advertisement

