पटियाला (Public Updates TV): पंजाब में दहशत फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। अमृतसर और जालंधर के बाद अब पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है।

मेल के सब्जेक्ट में “Bomb Blast 1.11 PM – 9.11 PM” लिखा होने से दोपहर 1.11 बजे से रात 9.11 बजे तक धमकी का संकेत मिला है। हालांकि 21 दिसंबर से स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं, जिससे बच्चों को कोई सीधा खतरा नहीं था।

धमकी भरी ई-मेल रियान पब्लिक स्कूल और DAV स्कूल को भेजी गई। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
स्कूल परिसरों, आसपास के इलाकों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एंटी-साबोटाज और बम निरोधक टीमों द्वारा गहन जांच की जा रही है।
पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और धमकी के स्रोत की जांच जारी है।
इससे पहले भी अमृतसर और जालंधर के नामी स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।
#Patiala #PunjabAlert #BombThreat #SchoolSecurity #HighAlert #PunjabPolice #SSPVarunSharma #LawAndOrder #SecurityTight #PunjabNews

