जालंधर Theft in Jalandhar Ravidas Bhawan: जालंधर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस वक्त की बड़ी खबर जालंधर में श्री रविदास भवन से सामने आई है जहां कल देर रात लुटेरे ने गल्ले से नकदी ले फरार हो गए है यह सारा मामला CCTV में कैद हो गया है।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की चौथी बार भावन में चोरी की वारदात को बिना डर के लुटेरों ने अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस को कई बार शिकायत दी गई थी लेकिन उसका कोई हल नहीं हुआ । उक्त घटना की शिकायत थाना 6 की पुलिस को दे दी गई है।
शादी का झांसा देकर युवक ने 13 वर्षीय की नाबालिंग के साथ किया ये कांड, जानें मामला
Advertisement