नई दिल्ली (Public Updates TV): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, न्यूजीलैंड के क्रिस लक्सन, भूटान के प्रधानमंत्री, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी और उनके मजबूत नेतृत्व और वैश्विक प्रभाव की सराहना की।
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाए, यही मेरी कामना है।”
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णनन, केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत देशभर के 1000 जिलों में रक्तदान शिविर, 75 शहरों में ‘नमो दौड़’, पौधारोपण, और अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर आई यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं उनके वैश्विक कद और प्रभावशाली नेतृत्व की पुष्टि करती हैं, जो भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिला रहा है।