अमृतसर (Public Updates TV): लंबे इंतजार के बाद सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी—केंद्र सरकार ने पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवंबर 2025 में जाने वाले जत्थे को 10 दिन का वीजा जारी करने की अनुमति दी है। करीब 3000 सिख श्रद्धालु अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान रवाना होंगे और श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब समेत अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे।
यह धार्मिक यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के चलते बंद थी। अब सरकार की मंजूरी से सिख श्रद्धालुओं को एक बार फिर ननकाना साहिब पहुंचने का ऐतिहासिक अवसर मिलेगा।
यात्रा से जुड़ी अहम बातें
सीमा तय, 3000 श्रद्धालु ही जाएंगे: केंद्र सरकार ने साफ किया है कि केवल SGPC और DSGMC के पंजीकृत श्रद्धालु ही यात्रा कर सकेंगे। किसी अन्य संस्था या व्यक्तिगत स्तर पर जत्था नहीं भेजा जाएगा। समितियां श्रद्धालुओं की सूची संबंधित गृह विभाग को भेजेंगी, जिसके बाद पाकिस्तान उच्चायोग वीजा जारी करेगा।
अटारी बॉर्डर से होगी रवानी: जत्था अटारी-वाघा बॉर्डर से अरदास और नारे लगाते हुए पाकिस्तान के लिए रवाना होगा। इससे पहले सुरक्षा कारणों से यह यात्रा रोकी गई थी।