आप सरकार में बदलाव की यही उम्मीद थी, लोग पिस रहे और अफसल-नेता मौज कर रहे
जालंधर (Public Updates TV): जालंधर वेस्ट के वरिष्ठ भाजपा नेता और जालंधर वेस्ट विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर ने नगर निगम पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग पर 97 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क सिर्फ दो महीनों में 97 जगहों से टूट चुकी है। यह सड़क अग्रवाल नामक ठेकेदार ने बनाई थी, और इसकी गुणवत्ता पर पहले दिन से सवाल उठते रहे हैं।
खुल्लर का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने मोटी रिश्वत लेकर घटिया सड़क को पास किया। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क के निर्माण के दौरान ही विरोध किया था, जिसके बाद विजिलेंस ने जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की और आज तक मटीरियल की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई।

शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता निगम कमिश्नर के कार्यालय का घेराव करेंगे और मेयर को मांगपत्र सौंपेंगे। खुल्लर ने चेतावनी दी कि यदि सड़क को दोबारा नई तकनीक और बेहतर मटीरियल से नहीं बनाया गया, तो जालंधर वेस्ट से विधायक एवं मंत्री मोहिंदर भगत के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित ठेकेदार की पेमेंट रोकी जाए और उसका ठेका रद्द कर दिया जाए। इसके अलावा, जालंधर के पुलिस कमिश्नर धनप्रीत रंधावा के माध्यम से विजिलेंस जांच की भी मांग की जाएगी।
इस मौके पर विंकल कुमार, कमलजीत सिंह, हरप्रीत पाल बिट्टू, साहिल भगत, गुरप्रीत सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

