जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के भोगपुर क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव डला में एक 6 महीने की मासूम बच्ची की हत्या उसके अपने ही नाना-नानी ने कर दी।
जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां तीसरी शादी के बाद अपने चौथे प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मां के भाग जाने के बाद मासूम को उसके नाना-नानी के हवाले कर दिया गया था। लेकिन बच्ची रात-रात भर रोती थी और मां को याद कर लगातार बिलखती रहती थी।
इससे परेशान होकर नाना-नानी ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला कदम उठाया। उन्होंने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को एक लिफाफे में बंद कर टांडा की पुली के पास नहर में फेंक दिया।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मासूम बच्ची की हत्या ने लोगों को भीतर तक झकझोर दिया है और आरोपी नाना-नानी के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग की जा रही है।