नई दिल्ली/चंडीगढ़ (Public Updates TV): भारत आज नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) मिलने वाला है, संजीव खन्ना की जगह न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई आज पद संभालेंगे। वह दूसरे दलित सीजेआई होंगे। पिछले महीने की 30 अप्रैल को कानून मंत्रालय ने जस्टिस गवई की भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।
Advertisement
जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा। वह 23 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। वहीं, 16 अप्रैल को सीजेआई खन्ना ने केंद्र सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस संजीव खन्ना मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। जस्टिस खन्ना ने कहा, वह सेवानिवृत्ति के बाद कोई आधिकारिक पद नहीं संभालेंगे, हालांकि वह कानून के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे।
Advertisement