जालंधर (Public Updates TV): जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहांपु लिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने 4 थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। जारी आदेशों में भूषण कुमार थाना सात का प्रभारी बनाया गया है। वहीं अजैब सिंह को थाना-6 की कमान दी गई है।
साइबर सेल में तैनात अनिल कुमार को थाना-3 का चार्ज तो अशोक कुमार को थाना साइबर की कमान दी गई है। वहीं थाना-7 से अनु प्लयान का तबादले थाना-4 में कर दिया गया था लेकिन गगन दीप शेखों ने चार्ज नहीं लिया था तो फिलहाल रविंदर कुमार को यह चार्ज दिया गया था लेकिन अब उनकी जगह भूषण कुमार को नियुक्त किया गया है।
Advertisement
Advertisement