चंडीगढ़ (Public Updates TV): भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तरनतारन की SSP डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। आयोग ने यह निर्णय चुनावी आचार संहिता से जुड़ी गंभीर शिकायतों की समीक्षा के बाद लिया।

आदेश के तहत अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (CP) और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को एसएसपी, तरनतारन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चुनाव आयोग ने यह कदम जिले में चुनावी निष्पक्षता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है।

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि तरनतारन में चुनाव संबंधी गतिविधियों की निगरानी सख्ती से की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

#PunjabNews #TarnTaran #ElectionCommission #RavjotKaurGrewal #Suspension #GurpreetSinghBhullar #PunjabPolice #LawAndOrder #BreakingNews #ChandigarhUpdate
