तरनतारन/चंडीगढ़ (Public Updates TV): तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ का परिचय देते हुए करीब 12 हज़ार वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। मतगणना की शुरुआत से ही AAP उम्मीदवार ने बढ़त बनाए रखी और प्रत्येक राउंड के साथ यह लीड और मजबूत होती गई।

अकाली दल (SAD) पूरे मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन अंतर कम करने में असफल रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार को बेहद कम वोट मिले, जिसके चलते उनकी जमानत तक जब्त हो गई, जो पार्टी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

इस नतीजे ने साफ कर दिया है कि इलाके में AAP का जनसमर्थन अभी भी मजबूत है, जबकि विपक्षी पार्टियों को अपनी रणनीति और संगठन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
#PunjabByElection #PoliticalNews #LatestUpdate #TarnTaran #ByPollResult #AAP #PunjabPolitics

